ऐश्वर्या राय से ईडी की पूछताछ पर भड़कीं जया, केंद्र सरकार पर लगाया ताकत के दुरुपयोग का आरोप

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: पनामा पेपर्स से जुड़े मामले में सोमवार को अपनी बहू ऐश्वर्या राय से ईडी की पूछताछ को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए जया बच्चन ने कहा कि सरकार अपनी ताकत का दुरुपयोग कर डराने की कोशिश कर रही है।

फिल्म अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी से राज्य सभा सांसद जया बच्चन ने संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ नहीं बोलना चाहती, मगर हिंदुस्तान देख रहा है।

उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कि आप ( सरकार ) कितने देर तक, कब तक लोगों को इस तरह से डरा कर रखेंगे।

जया बच्चन ने सरकार की तुलना अंग्रेजों से करते हुए कहा कि अंग्रेज भी इसी तरह से लोगों को डरा कर रखते थे, लेकिन हमने उनको भी भगा दिया, यह इतिहास है।

जया बच्चन ने आरोप लगाया कि सरकार चुनाव को लेकर घबरा गई है और अपनी ताकत का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने लाल टोपी सब पर भारी की बात कहते हुए उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में सपा के जीतने की भी उम्मीद जताई।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article