Jio यूजर्स My Jio App में करें ये सेटिंग, अपने आप हो जाएगा रिचार्ज

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए नया फीचर लॉन्च किया है।

इससे ग्राहकों को रिचार्ज करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। इसके लिए बस यूजर्स को अपने Jio App में एक सेटिंग करनी होगी।

इसके बाद बार-बार रिचार्ज करने का झंझट ही खत्म हो जाएगा. रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक नयी सर्विस यूपीआई ऑटोपे (Jio Auto Pay) लॉन्च की है।

Jio यूजर्स My Jio App में करें ये सेटिंग, अपने आप हो जाएगा रिचार्ज

जियो ने अपनी नयी सर्विस को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर पेश किया है. यह एक तरह की पेमेंट सर्विस है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जियो का दावा है कि UPI बेस्ड AutoPay वाली जियो पहली टेलीकॉम कंपनी बन गई है। जियो की यूपीआई बेस्ड ऑटोपे सर्विस को पोस्टपेड के साथ प्री-पेड ग्राहकों के लिए पेश किया गया है।

रिलायंस जियो ने यूपीआई बेस्ड ऑटोपे सर्विस को जियो ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया है. अमूमन हर माह ग्राहकों को रीचार्ज डेट याद रखनी पड़ती है।

Jio यूजर्स My Jio App में करें ये सेटिंग, अपने आप हो जाएगा रिचार्ज

साथ ही, रीचार्ज डेट मिस कर जाने पर जियो की सेवाएं बाधित हो जाती हैं। ऐसे में जियो की नयी यूपीआई ऑटोपे सर्विस से हर माह बार-बार के रीचार्ज के झंझट का मुक्ति मिल जाएगी।

वहीं, रीचार्ज खत्म होने की डेट भी नहीं याद रखना पड़ेगा। अगले रीचार्ज की राशि यूजर के अकाउंट से अपने आप डेबिट हो जाएगी।

यूपीआई ऑटोपे जियो ग्राहकों को परेशानी मुक्त रिचार्जिंग अनुभव के लिए माईजियो ऐप पर स्थायी निर्देश सेट करने की अनुमति देगा और उन्हें अपनी पसंदीदा टैरिफ योजनाओं का आनंद लेने की अनुमति प्रदान करेगा।

Jio प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहक अब अपने पसंदीदा टैरिफ प्लान के लिए UPI ऑटोपे का उपयोग करके MyJio ऐप पर स्थायी निर्देश सेट कर सकते हैं और परेशानी मुक्त ऑटो-रीचार्ज और बिल भुगतान के अनुभव का आनंद ले सकते हैं।

Share This Article