नई दिल्ली: बंपर डिमांड के चलते लैंड क्रूजर का 4 साल का वेटिंग पीरियड चल रहा है।
टोयोटा कंपनी की इस कार को ग्राहकों बहुत जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और वर्तमान में इस कार का वेटिंग पीरियड बहुत लंबा है।
कंपनी ने हाल ही में बताया कि इस गाड़ी के वेटिंग पीरियड के बारे में जानकारी अपनी जापान के प्रॉडक्ट पेज पर दी।
टोयोटा ने बीते 19 जनवरी को साइट पर जानकारी दी कि नए ऑर्डर का डिलीवरी टाइम 4 साल तक पहुंच गया है।
आपको बता दें कि इस कार की सेल अब यूएसए में नहीं होती, ऐसे में माना जा रहा है कि लैंड क्रूजर की डिमांड अधिकतर डिमांड मिडल ईस्ट के देशों से मिली है।
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि लैंड क्रूजर न केवल जापान बल्कि पूरी दुनिया में काफी पॉप्युल मॉडल है। हमें इस बात का खेद है कि इसकी डिलिवरी में लंबा समय लग सकता है।
अगर आप भी ऑर्डर करते हैं तो डिलिवरी मिलने में आपको चार साल लग सकते हैं। हम डिलिवरी टाइम को कम करने की कोशिश करते रहेंगे।
इन दिनों सेमी कंडक्टर चिप की शॉर्टेज भी लंबी वेटिंग्स का एक बड़ा कारण है। भारत में कई कारों की वेटिंग काफी ज्यादा है और ग्राहकों को डिलिवरी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
बता दें कि टोयोटा ने अपनी लेटेस्ट जेनरेशन लैंड क्रूजर को पिछले साल बाजार में उतारा था। इस धांसू एसयूवी को जून में लॉन्च किया था।