Amazon पर 40 inch की LED TV मात्र 10 हजार रुपये में ख़रीदने का आखरी मौका, Exchange offer में मिल रही 4000 रुपये तक की छूट

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: अगर आप बड़ी स्क्रीन वाला टीवी खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपका बजट कम है, तो यह टीवी ऑप्शन आपके लिए बेस्ट है।

आइए जानते हैं 10 हजार रुपये तक प्राइस रेंज में मार्केट में मौजूद 40 इंच वाले एलईडी टीवी मॉडल के बारे में।

एचडी रेडी डिस्प्ले

इस 40 inch LED TV मॉडल में आपको 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1366 x768 पिक्सल है।

और जिसमें 178 डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ ए प्लस ग्रेड पैनल मौजूद है।

Amazon पर 40 inch की LED TV मात्र 10 हजार रुपये में ख़रीदने का आखरी मौका, Exchange offer में मिल रही 4000 रुपये तक की छूट

वर्चुअल सराउंड साउंड

सेट-टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर्स, गेमिंग कंसोल आदि को कनेक्ट करने के लिए 1 एचडीएमआई पोर्ट, पेन ड्राइव और हार्ड डिस्क ड्राइव को कनेक्ट करने के लिए 2 यूएसबी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर पोर्ट हेडफोन को कनेक्ट करने के लिए आप लोगों को इस HD TV मॉडल में मिल जाएगा. इस टीवी में वर्चुअल सराउंड साउंड के साथ 20 वॉट आउटपुट (10 x 2) मिलेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

Amazon पर उपलब्ध है LED TV

Amazon पर कीमत की बात करें तो 40 inch HD Ready LED TV eAirtec 40DJ 12,999 रुपये ऑफर प्राइस में खरीद सकते हैं।

इस टीवी मॉडल पर ऑफर्स के बारे में बात करें, तो इसपर बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा है।

पुराना टीवी एक्सचेंज करने पर 4000 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं।

ऐसे में टीवी मॉडल आप लोगों को 8999 रुपये में मिल जाएगा। इसके साथ ही, कई बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड्स पर भी छूट का लाभ मिलेगा।

Share This Article