LIC को मिली इंडसइंड बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को इंडसइंड बैंक में 10 फीसदी तक हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। निजी क्षेत्र के इस बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इंडसइंड बैंक ने शेयर बाजारों को दी गई नियामकीय सूचना में बताया कि उसे 9 दिसंबर को आरबीआाई से सूचना मिली कि उसने बैंक के शेयरधारक एलआईसी को कुल जारी और चुकता पूंजी का 9.99 फीसदी तक हासिल करने की मंजूरी दे दी है।

सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी के पास इस वक्त बैंक की कुल जारी और चुकता पूंजी का 4.95 फीसदी हिस्सा है।

उल्लेखनीय है कि बैंक रेग्युलेटर की मंजूरी ‘शेयरों के अधिग्रहण और निजी क्षेत्र के बैंकों के वोटिंग के लिए पूर्व मंजूरी’ के साथ-साथ सेबी के नियमों, और सभी दिशा-निर्देशों या विनियमों के अनुपालन के अधीन है।

Share This Article