नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने अपनी डिजिटल पहुंच को बढ़ाने के लिए डिजि जोन की शानदार शुरुआत कर दी है।
इस संबंध में एलआईसी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि टेक्नोलॉजी केंद्रित लाइफ इंश्योरेंस कंपनी बनने के लिए वह अब कैंपस में स्थापित कियोस्क के जरिए अपने प्रोडक्ट्स और सर्विस की जानकारी देगी।
कस्टमर्स को मिलेंगी ये फैसिलिटीज
ग्राहक एलआईसी डिजि जोन के जरिए पॉलिसी खरीद सकते हैं, प्रीमियम का पेमेंट कर सकते हैं और अन्य सर्विस भी ले सकते हैं।
बयान में कहा गया है कि कंपनी तेज वृद्धि का लाभ लेने, ग्राहकों के संतुष्टीकरण में सुधार आदि के लिए डिजिटल बदलाव के लिए रेडी हो रही है।
इस वित्त वर्ष में नहीं आएगा एलआईसी का आईपीओ
गौरतलब है कि भारतीय जीवन बीमा निगम के वैल्यूएशन में उम्मीद से ज्यादा वक्त लगने से इसका इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ चालू वित्त वर्ष 2021.22 में आने की संभावना कम ही दिख रही है।
इस संबंध में एक मर्चेंट बैंकर के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इस बड़ी कंपनी के वैल्यूएशन का काम अभी पूरा नहीं हुआ है और इसमें अभी कुछ और वक्त लग सकता है।
वैल्यूएशन का काम पूरा हो जाने के बाद भी इश्यू से संबंधित कई रेगुलेटरी प्रक्रिया पूरी करने में समय लगेगा।
क्या है एलआईसी का वैल्यूएशन
एलआईसी का वैल्यूएशन अपने आप में बेहद जटिल प्रक्रिया है। इसकी वजह यह है कि एलआईसी का आकार बेहद बड़ा और इसकी प्रोडक्ट मिक्स भी मिली.जुली है।
इसके पास रियल एस्टेट एसेट हैं और कई सब्सिडियरी यूनिट्स भी हैं।