मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस नेताओं और जनता का जताया आभार

खड़गे ने रविवार को X पर लिखा कि वह उन सभी का भी धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने कांग्रेस को छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश व राजस्थान में वोट दिया।

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर विश्वास और भरोसा जताने के लिए वह तेलंगाना के मतदाताओं को धन्यवाद देते हैं। साथ ही वह मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को वोट करने वाले लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हैं।

चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहा

खड़गे ने रविवार को X पर लिखा कि वह उन सभी का भी धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने कांग्रेस को छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश व राजस्थान में वोट दिया।

ये चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहे हैं लेकिन हमें विश्वास है कि हम मेहनत एवं दृढ़ निश्चय कर मजबूती से वापसी करेंगे।

दोगुने जोश से करनी है लोकसभा चुनाव की तैयारी

खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पूरे दम खम के साथ इन चार राज्यों के चुनाव में भाग लिया। इसके लिए वह अपने अनगिनत कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। पार्टी को इस हार से हताश हुए बगैर I.N.D. I. A दलों के साथ दोगुने जोश से लोक सभा चुनाव की तैयारी में लग जाना है।

Share This Article