नई दिल्ली: जानीमानी कंपनी ह्यूंदै मोटर्स भारत के बाजार में अपना पोर्टफोलियो अपडेट कर रही है।
कंपनी अपने मॉडल्स की नई रेंज अगले से 2, 3 साल में लॉन्च करेगी। इस साउथ कोरियाई कंपनी का अगला बड़ा लॉन्च एक कॉम्पैक्ट एमपीवी है जो इंडिया में एमपीवी सेगमेंट में बेहद पॉप्युलर है।
इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि यह एमपीवी ह्यूंदे स्टारगेजर हो सकती है। इस कार को कंपनी इमर्जिंग मार्केट्स को टारगेट करते हुए तैयार कर रही है।
भारत में स्टारगेजर एमपीवी का सफर आसान नहीं रहेगा। इस सेगमेंट में मारुति की अर्टिगा पहले से ही काफी पॉप्युलर है। इसलिए अर्टिगा को टक्कर देना काफी बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।
कंपनी जहां अर्टिगा की टक्कर में स्टारगेजर ला रही है वहीं टाटा पंच को टक्कर देने के लिए एक माइक्रो एसयूवी भी लाएगी। इस तरह ह्यूंदै भारत में सफल बाकी ब्रैंड्स को टक्कर देने की तैयारी कर रही है।
भविष्य में कंपनी की और कई शानदार कारें भारत में लॉन्च होंगी। भारत में भी स्टारगेजर एमपीवी कार को लॉन्च किया जाएगा और कंपनी उम्मीद कर रही है कि भारत में इसका प्रदर्शन शानदार रहेगा।