देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 हजार से ज्यादा नए मामले

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली:  देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 06 हजार, 317 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 6 हजार 906 रही। इस दौरान देश में कोरोना से 318 लोगों की मौत हुई है।

देश में अभी भी केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में यहां दो हजार 748 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यहां मौत भी अधिक रिपोर्ट हो रही हैं।

बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में यहां कुल 233 मौत हुईं, जिसमें 33 मौत 21 दिसम्बर को रिपोर्ट की गईं और 200 मौत को जांच के बाद सूची में जोड़ा गया है।

बुधवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस समय देश में 78 हजार, 190 एक्टिव मामले हैं। कोरोना से अबतक तीन करोड़, 42 लाख, 01 हजार, 966 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना का रिकवरी रेट 98.40 प्रतिशत है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 12 लाख 29 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक अबतक कुल 66 करोड़, 74 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में 138.96 करोड़ कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

Share This Article