नई दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जम्मू और कश्मीर के चार जिलों में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर की है।
शनिवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने जम्मू और कश्मीर के अतिरिक्त मुख्य सचिव विवेक भारद्वाज को चिट्ठी लिखी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्य के चार जिलों में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़े हैं।
इनमें कठुआ, जम्मू, गांदरबल, बारामूला जिले शामिल हैं। कठुआ में तो कोरोना के नए मामले में 726 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य सचिव ने पत्र में ओमीक्रोन के खतरे से आगाह करते हुए राज्य में स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, टीकाकरण में तेजी लाने को कहा है।
इसके साथ कोरोना के अनुरूप व्यवहार का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है। राजेश भूषण ने 27 नवंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा लिखे पत्र का उल्लेख करते हुए ओमीक्रोन के खतरे से आगाह किया है।
राज्य में विदेश से आने वाले आगंतुको की आरटीपीसीआर जांच करने और पॉजिटिव मामले मिलने पर उनके सैंपल इंसाकॉग लैब में भेजने को कहा है।
ओमीक्रोन के मद्देनजर सभी राज्यों को विदेश से आने वाले आंगतुको के स्वास्थ्य की निगरानी सुनिश्चित करने को कहा गया है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले यात्रियों को 14 दिनों तक क्वारंटीन रखने को कहा गया है।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में पिछले एक महीने में कोरोना के 4806 नए मामले दर्ज किए गए हैं।