धांसू फीचर्स के साथ भारत में जल्द आ रही नई इलेक्ट्रिक कार 2022 MG ZS EV, लॉन्च से पहले लीक हुई तस्वीरें

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली: चालू महीने में एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) की इलेक्ट्रिक कार एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV) के अपडेटेड मॉडल लांच होने वाली है।

लॉन्च से पहले इस धांसू इलेक्ट्रिक कार के रियर और फ्रंट लुक के बारे में पता चला है। जल्द ही 2022 एमजी जेडएस ईवी आने वाली है, जिसके लुक और फीचर्स काफी शानदार होंगे और इसकी बैटरी रेंज भी बेहतर होगी।

नई एमजी झेएस ईवी ग्लोबल डिजाइन सिम्बॉल्स के साथ आती है और इसमें फ्रंट-कवर ग्रिल और चार्जिंग सॉकेट अब एमजी लोगो के बाईं ओर रखी गई हैं।

सनरूफ और नए 17 इंच की फ्रेश डिजाइन वाली अलॉय व्हील्ज लगी है। एमजी मोटर सबसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी इलेक्ट्रिक वाहन एमजी झेएस ईवी पेश करने वाला है जो अपने देश यूके के ग्लोबल पॉपुलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और इसकी भारत में किसी भी इलेक्ट्रिक वीइकल्स की तुलना में सबसे लंबी रेंज है।

एमजी झेएस ईवी के साथ एमजी अपने ग्राहकों को 5-वे चार्जिंग इकोसिस्टम का विस्तार करता है, जिसमें रेजिडेंट और ऑफिस में मुफ्त एसी फास्ट चार्जर, पोर्टेबल इन-कार चार्जिंग केबल, डीलरशिप पर डीसी सुपरफास्ट चार्जिंग स्टेशन, 24×7 आन-द-गो चार्जिंग की सुविधा (5 शहरों में), और सैटेलाइट शहरों और पर्यटन केंद्रों में चार्जिंग स्टेशन पर फोकस है।

- Advertisement -
sikkim-ad

New electric car 2022 MG ZS EV coming soon in India with cool features, photos leaked ahead of launch

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई जेडएस ईवी को एमजी मौजूदा मॉडल के मुकाबले बड़ी बैटरी के साथ पेश करेगी, जो कि 51केडब्ल्यूएच की होगी और यह एक बार फुल चार्ज होने पर 480 किलोमीटर तक चल सकती है। एमजी जेडएस ईवी में कई ‘सेगमेंट फर्स्ट’ फीचर होंगे।

कंपनी भारत में पहली इंटरनेट एसयूवी एमजी हेक्टर, भारत की पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी एमजी झेएस ईवी और भारत की पहली ऑटोनॉमस (लेवल 1) प्रीमियम एसयूवी एमजी ग्लॉस्टर और एमजी ऐस्टर जैसी धांसू एसयूवी के लिए जानी जाती है।

New electric car 2022 MG ZS EV coming soon in India with cool features, photos leaked ahead of launch

एमजी मोटर इंडिया ने भारत में एमजी झेएस ईवी के दो सफल वर्ष चिह्नित किए हैं, जो देश में टिकाऊ, पर्यावरण की दृष्टि से सुरक्षित वाहन के लिए ब्रैंड की प्रतिबद्धता की पहचान है।

दो वर्षों में एमजी ने लगभग 4,000 झेएस ईवी की बिक्री की है। एमजी मोटर इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट में 27 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ भारत में दूसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वीइकल निर्माता बनने की दौड़ में है।

बाजार में जेडएस ईवी की सफलता भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए वास्तव में सहयोगी पारिस्थितिकी तंत्र-निर्माण की शुरुआत है।

बता दें कि भारत में इस साल नई इलेक्ट्रिक कारों का काफिला लगने वाला है, जो कि बजट रेंज से लेकर महंगी भी होंगी।

Share This Article