Paytm को ED से कारण बताओ नोटिस, विदेशी मुद्रा नियमों के उल्लंघन का आरोप

Digital Desk
1 Min Read
#image_title

Paytm gets show cause notice: फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) नियमों के उल्लंघन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने Paytm को कारण बताओ नोटिस भेजा है।

यह मामला 2015 से 2019 के बीच हुए 611 करोड़ रुपए के ट्रांजैक्शन से जुड़ा है।

किससे जुड़े हैं ट्रांजैक्शन?

611 करोड़ रुपए में से 345 करोड़ रुपए लिटिल इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड के निवेश लेनदेन से जुड़े हैं, जबकि 21 करोड़ रुपए नियरबाय इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित हैं।

बाकी राशि Paytm की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड से जुड़ी हुई है।

कब मिला नोटिस?

कंपनी को यह नोटिस 28 फरवरी को प्राप्त हुआ। पेटीएम ने सफाई दी है कि ये लेनदेन उस समय के हैं जब दोनों कंपनियां वन 97 कम्युनिकेशंस की सहायक कंपनियां नहीं थीं।

- Advertisement -
sikkim-ad

Paytm  ने कहा कि मामले का समाधान किया जा रहा है और इसका उनकी सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा है।

मामले की जांच जारी है और Paytm ने नियामक प्रक्रिया में पूरा सहयोग देने की बात कही है।हो रहे हैं।

Share This Article