नई दिल्ली: पूर्व मुख्य न्यायाधीश और राज्यसभा सदस्य रंजन गोगोई के खिलाफ टीएमसी सांसद ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार को आधार बनाकर विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है।
ऐसा ही कुछ अन्य पार्टियों के 10 से ज्यादा सांसद भी करने की तैयारी में है।
सांसद मौसम नूरी ने कहा है कि साक्षात्कार में दिए बयानों से सदस्य ने राज्यसभा के विशेषाधिकार का उल्लंघन किया है। इसमें कहा गया कि उनके बयान से सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है।
उल्लेखनीय है कि एक चैनल को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कोविड के चलते सदन में अनुपस्थित रहने की बात कही थी।
उन्होंने कहा था कि जब उन्हें अच्छा लगेगा और जब उनके बोलने लायक महत्व के विषय होंगे तब वह सदन में जायेंगे। वह एक नामित सदस्य हैं और किसी पार्टी का व्हिप उन्हें आने को मजबूर नहीं कर सकता।
साक्षात्कार में उन्होंने मुख्य न्यायाधीश के पद से हटने के चार महीने के अंदर सांसद बनने के विषय पर भी चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें किसी न्यायाधिकरण का प्रमुख बनाया जाता तो वह इस पद से अधिक वेतन और भत्ते प्राप्त करते।
गोगोई का इशारा उन न्यायाधीशों की ओर था, जिन्होंने पद छोडने के कुछ ही दिनों में किसी न्यायाधिकरण का प्रभार संभाला था।