नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के साथ इसके नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मरीज भी बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र के बाद ओमिक्रोन संक्रमण के मामले में दिल्ली दूसरे स्थान पर है।
केंद्र सरकार के शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या दिल्ली में 513 हो गई है। यहां अभी तक 57 लोग ठीक हुए हैं।
देश में ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,071 तक पहुंच चुकी है, जबकि 1, 203 लोग पूर्ण रूप से ठीक हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को दिल्ली में ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या 465 थी। कोरोना संक्रमण के 17335 नए मामले सामने आए थे। इनमें से आठ लोगों की मौत भी हुई थी।