Don’t worry! PM Modi की परीक्षा पे चर्चा में रजिस्ट्रेशन की बढ़ी तारीख, आप भी कर सकते हैं पार्टिसिपेट

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: यदि आपने भी PM Modi के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो निराश होने की जरूरत नहीं है।

जी हां, प्राइम मिनिस्टर नरेन्द्र मोदी के साथ स्टूडेंट्स, पेरेंट्स व टीचर्स के बीच ‘संवाद कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा’ (Pariksha Pe Charcha with PM Modi) के 5वें संस्कारण में पार्टिसिपेट करने के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख 3 फरवरी तक बढ़ा दी गई है।

शिक्षा मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए स्टूडेंट्स, टीचर्स व पेरेंट्स माईजीओवी वेबसाइट पर परीक्षा पे चर्चा 2022 सेक्शन में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

Don't worry! Extended date of registration in discussion on PM Modi's exam, you can also participate 2022

पार्टिसिपेट कर सकते हैं ये स्टूडेंट्स

पीटीआई की खबर के मुताबिक, कार्यक्रम के लिए प्रतियोगिता के आधार पर 2050 छात्र, शिक्षक और अभिभावकों का चयन किया जाएगा और इन्हें परीक्षा पे चर्चा किट भी भेंट की जाएगी।

मंत्रालय के मुताबिक, कार्यक्रम में नौवीं से 12वीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट कर सकते हैं। वहीं, अधिकतम 500 अक्षरों में सवाल दर्ज करा सकते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके लिए आपको https://innovateindia.mygov.in/ppc-2022 लिंक पर जाकर Participate/ भाग लें बटन क्लिक करना है। छात्र अधिकतम 500 अक्षरों में माननीय प्रधानमंत्री को अपना सवाल भी भेज सकते हैं।

अंग्रेजी के लिए यहां क्लिक करें- Participate

हिंदी के लिए यहां क्लिक करें- भाग लें

Don't worry! Extended date of registration in discussion on PM Modi's exam, you can also participate 2022

स्टूडेंट्स, टीचर्स व पेरेंट्स के लिए अलग-अलग सब्जेक्ट तय

प्रतियोगिता के संबंध में छात्रों के लिए कुछ विषय तय किए गए हैं जिनमें कोविड.19 के दौरान परीक्षा तनाव प्रबंधन रणनीति, अपने गांव और शहर का इतिहास, आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर स्कूल, स्वच्छ भारत हरित भारत, पर्यावरण संरक्षण जैसे विषय शामिल हैं।

टीचर्स के लिए विषयों में नए भारत के लिए नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति, कोविड महामारीरू अवसर और चुनौतियां शामिल हैं।

वहीं, पेरेंट्स के लिए बेटी पढ़ाओ देश बढ़ाओ, लोकल से ग्लोबलरू वोकल फॉर लोकल तथा जीवन पर्यंत छात्र जैसे विषय रखे गए हैं।

Share This Article