फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के रूप में नई दिल्ली- पटना वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू,जानिए डिटेल

News Aroma Media
2 Min Read

Vande Bharat Express: रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे नई दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना के लिए वंदे भारत फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (Vande Bharat Festival Special Train) चला रहा है। इसका परिचालन शुरू हो गया है। यह नई दिल्ली से पटना जंक्शन के बीच चल रही है।

31 अक्टूबर, 2023 से बुकिंग भी शुरू

ट्रेन नंबर 02252/02251 नई दिल्ली-पटना जंक्शन (New Delhi-Patna Junction) के बीच कुल छह फेरे लगाएगी और दोनों शहरों के बीच 994 किलोमीटर की दूरी 12 घंटे में पूरी करेगी। इस स्पेशल वंदे भारत ट्रेन के लिए 31 अक्टूबर, 2023 से बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के रूप में नई दिल्ली- पटना वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू,जानिए डिटेल - New Delhi-Patna Vande Bharat Express started as festival special train, know details

लंबे रूट की वंदे भारत एक्सप्रेस

यह देश में सबसे लंबे रूट की वंदे भारत एक्सप्रेस है। जहां तक रेगुलर वंदे भारत एक्सप्रेस की बात है तो सबसे लंबा रूट नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत का है।

यह देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस थी जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी, 2019 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह नई दिल्ली से वाराणसी की 771 किमी करीब 8 घंटे में तय करती है। लेकिन नई दिल्ली-पटना ट्रेन का रूट इससे भी लंबा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के रूप में नई दिल्ली- पटना वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू,जानिए डिटेल - New Delhi-Patna Vande Bharat Express started as festival special train, know details

किराया कितना है

वापसी में यह ट्रेन पटना जंक्शन से 12, 15 नवंबर को चल चुकी और अब 17 नवंबर को सुबह 7:30 बजे चलेगी और उसी दिन शाम को 7 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर इसे स्टॉपेज दिया गया है। इसका SC चेयर कार कोच का नई दिल्ली से पटना का किराया 2355 रुपये और AC एग्जीक्यूटिव चेयर कार (AC Executive Chair Car) का किराया 4410 रुपये रखा गया है।

नई दिल्ली से यह ट्रेन 11, 14 नवंबर को चल चुकी और 16 नवंबर को सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर चलेगी और उसी दिन शाम 7 बजे पटना पहुंचेगी।

Share This Article