CJI के घर पहुंचे PM मोदी, अब CJI से शिवसेना से जुड़े मामलों से अलग होने का अनुरोध, संजय राउत ने…

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया DY चंद्रचूड़ के आवास पर PM नरेंद्र मोदी द्वारा गणपति पूजा करने को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत सिरे से उखड़ गए है। उन्होंने CJI से शिवसेना से जुड़े मामलों से अलग होने का अनुरोध किया है।

Digital News
2 Min Read

PM Modi arrives at CJI’s house: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया DY चंद्रचूड़ के आवास पर PM नरेंद्र मोदी द्वारा गणपति पूजा करने को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत सिरे से उखड़ गए है। उन्होंने CJI से शिवसेना से जुड़े मामलों से अलग होने का अनुरोध किया है।

संजय राउत ने कहा, ‘गणपति उत्सव चल रहा है, लोग एक-दूसरे के घर जाते हैं। मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है कि प्रधानमंत्री अब तक कितने घरों में गए, लेकिन प्रधानमंत्री मुख्य न्यायाधीश के घर गए और उन्होंने साथ में आरती की।

राउत ने कहा कि अगर संविधान का संरक्षक राजनेताओं से मिलते हैं तो इससे लोगों के मन में संदेह पैदा हो सकता है। महाराष्ट्र से जुड़े मामले की सुनवाई CJI चंद्रचूड़ के समक्ष चल रही है।

राउत ने आगे कहा कि हमें न्याय मिलेगा, इसको लेकर थोड़ी दुविधा है, क्योंकि प्रधानमंत्री ही इस केस में दूसरी पार्टी हैं यानी हमारे मामले में दूसरी पार्टी केंद्र सरकार है। मुख्य न्यायाधीश को इस मामले से खुद को दूर करना चाहिए, क्योंकि मामले में दूसरी पार्टी के साथ उनके संबंध खुले तौर पर दिखाई दे रहे हैं।

प्रशांत भूषण ने भी उठाए सवाल

Supreme court के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने भी इस मुद्दे पर अपने विचार जाहिर किए और कई सवाल उठाए। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का CJI के घर प्राइवेट इवेंट और खासकर किसी धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होना अनुचित है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इससे भी अधिक अनुचित PM मोदी और CJI चंद्रचूड़ का एक साथ किसी धार्मिक अनुष्ठान का प्रदर्शन करना है, क्योंकि Supreme court धर्मनिर्पेक्षता की रक्षा करता है। इसलिए मेरे विचार से ये न्यायाधीशों के आचार संहिता के उल्लंघन को दर्शाता है।

Share This Article