नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद् और समाज सुधारक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय को उनकी जयंती पर नमन किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा, “महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद् और समाज सुधारक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।”
उल्लेखनीय है कि भारत रत्न मदन मोहन मालवीय का जन्म 25 दिसंबर 1861 में प्रयागराज हुआ था। कांग्रेस के अध्यक्ष रहे मालवीय ने बाद मे ‘हिंदू महासभा’ की स्थापना की थी। वह काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संस्थापकों में से भी एक थे।