राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने क्रिसमस की बधाई दी

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी।

राष्ट्रपति ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, “भारत और विदेशों में बसे देशवासियों को, विशेष रूप से हमारे ईसाई भाइयों और बहनों को क्रिसमस की बधाई।

इस खुशी के अवसर पर, आइए हम एक ऐसे समाज का निर्माण करने का संकल्प लें जो न्याय और स्वतंत्रता के मूल्यों पर आधारित हो और यीशु मसीह की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाए।”

उपराष्ट्रपति नायडू ने ट्वीट कर कहा, “क्रिसमस के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। प्रभु ईसा मसीह का दिखाया आस्था, करुणा और स्नेह का मार्ग मानवता के कल्याण और उत्कर्ष का मार्ग है।”

- Advertisement -
sikkim-ad

प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट संदेश में कहा, “सभी को क्रिसमस की बधाई! हम यीशु मसीह के जीवन और महान शिक्षाओं को याद करते हैं, जिन्होंने सेवा, दया और नम्रता पर सबसे अधिक जोर दिया। मेरी कामना है कि सभी स्वस्थ एवं समृद्ध रहें। चारों ओर सद्भाव हो।”

Share This Article