राहुल गांधी ने कहा- मोदी सरकार का ‘जीरो सम’ बजट

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने वर्ष 2022-23 के बजट को कुछ नहीं बजट की संज्ञा दी है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह मोदी सरकार का ‘जीरो सम’ बजट है।

इसमें वेतनभोगी वर्ग, मध्यम वर्ग, गरीब और वंचित, युवा, किसान और एमएसएमई क्षेत्र के लिए कुछ नहीं है।

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बजट में गरीब की जेब ख़ाली, नौकरीपेशा की जेब ख़ाली, मध्यम वर्ग की जेब ख़ाली, कुछ नहीं, किसान की जेब ख़ाली युवाओं की आशा टूटी, खपत बढ़ाने और छोटे उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कुछ नहीं है।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी की कर नीति के तहत हीरा सस्ता, ज़ेवर सस्ते, अनाज महंगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

राजा राम की कर नीति “मणि-माणिक महंगे किए, सहजे तृण,जल,नाज, तुलसी सोइ जानिए राम गरीब नवाज” कितना फर्क है।

Share This Article