Reliance Retail ने डिलीवरी स्टार्टअप डंजो में 25.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी

Central Desk
1 Min Read

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल ने डंजो में 25.8 फीसदी हिस्सेदारी 20 करोड़ डॉलर (करीब 1,488 करोड़ रुपये) में खरीदी है। रिलायंस रिटेल ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

रिलायंस रिटेल ने बेंगलुरु की ऑन-डिमांड डिलीवरी स्टार्टअप कंपनी डंजो के फंडिंग राउंड में 25.8 फीसदी हिस्सेदारी अपनी मौजूदगी मजबूत करने के लिए किया है।

रिलांयस रिटेल को इस पार्टनरशिप से प्रोडक्ट डिलीवरी तेज करने में मदद मिलेगी। फंडिंग राउंड में डंजो को कुल 240 मिलियन डॉलर (लगभग 1,786 करोड़ रुपये) का निवेश मिला है।

डंजो की वैल्यू लगभग 800 मिलियन डॉलर (करीब 5900 करोड़ रुपये) है।

दोनों कंपनियों की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि डंजो ने हाल में पूंजी जुटाने के कार्यक्रम के तहत आरआईएल के रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की अगुवाई में 24 करोड़ डॉलर जुटाए थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

बयान में कहा गया है कि रिलायंस रिटेल ने 1,488 करोड़ रुपये के निवेश के साथ डंजो में 25.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है।

Share This Article