नई दिल्ली: भारत के राष्ट्रपति ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 15 सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) अधिकारियों व कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक और राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया है।
एसएसबी के 03 कार्मिको को वीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है, विशिष्ट सेवा के लिए 02 अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और 10 कार्मिकों को सराहनीय कार्य के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।
वहीं एसएसबी के महानिदेशक ने सभी पदक विजेताओं को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है।