नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल आगामी रविवार को राजपथ से निकलेगी। इस बार परेड छोटी होकर विजय चौक से नेशनल स्टेडियम तक ही करीब 3.3 किलोमीटर दूरी तय करेगी, लेकिन इसके लिए ट्रैफिक के पुख्ता बंदोबस्त रूट के आसपास किए जाएंगे।
ट्रैफिक के संयुक्त आयुक्त विवेक किशोर ने लोगों से अपील की है कि वह 22 जनवरी की रात 11 बजे से 23 जनवरी की दोपहर 12 बजे तक राजपथ और इसके आसपास के रास्तों से बचकर चलें।
संयुक्त आयुक्त विवेक किशोर ने शुक्रवार को बताया कि रविवार सुबह 9:50 पर विजय चौक से फुल ड्रेस रिहर्सल शुरू होकर नेशनल स्टेडियम तक जाएगी।
यह परेड विजय चौक से राजपथ, अमर जवान ज्योति, इंडिया गेट, प्रिंसेस पैलेस, तिलक मार्ग रेडियल रोड, सी- हेक्सागन होते हुए नेशनल स्टेडियम पर संपन्न होगी।
इसके चलते विजय चौक पर शनिवार शाम छह बजे से लेकर परेड समाप्त होने तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
राजपथ पर रात 11 बजे से लेकर परेड रिहर्सल समाप्त होने तक रफी मार्ग, जनपथ और मानसिंह रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
इंडिया गेट सी-हेक्सागन 23 जनवरी की सुबह 9.15 बजे से लेकर परेड रिहर्सल के खत्म होने तक बंद रहेगा।
इस बार परेड देखने के लिए करीब आठ हजार दर्शक ही मौजूद रहेंगे। कोविड के चलते बीते वर्ष के मुकाबले दर्शकों की संख्या में लगभग 75 फीसदी की कटौती की गई है।
उत्तर से दक्षिण जाने के लिए-
रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर, राजघाट, रिंग रोड- मदरसा , लोधी रोड टी प्वाइंट, अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, शेख और मंदिर मार्ग।
पूर्व से से पश्चिम जाने के लिए –
रिंग रोड, भैरो रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, मंदिर मार्ग।
रिंग रोड, बुलवर्ड रोड, बर्फ खाना चौक, रानी झांसी फ्लाईओवर रोड, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड- रिंग रोड, आईएसबीटी, चंदगीराम अखाड़ा, आईपी कॉलेज, माल रोड , आजादपुर और पंजाबी बाग।
यहां खत्म होंगी बसें
शिवाजी स्टेडियम, कमला मार्केट, सराय काले खां बस अड्डा, दिल्ली सचिवालय, प्रगति मैदान, हनुमान मंदिर यमुना बाजार, मोरी गेट, आईएसबीटी कश्मीरी गेट।
मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद
केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन 23 जनवरी की सुबह पांच बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक यात्रियों के लिए बंद रहेंगे। इन दोनों स्टेशन से ना तो यात्री इस दौरान मेट्रो में सवार हो सकेंगे और ना ही उतर सकेंगे।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
दक्षिण दिल्ली के धौला कुआं से वंदे मातरम मार्ग, पंचकुइयां रोड, कनॉट प्लेस आउटर सर्किल, चेम्सफोर्ड रोड से पहाड़गंज, एवं मिंटो रोड से अजमेरी गेट जा सकेंगे।
पूर्वी दिल्ली से आईएसबीटी, रानी झांसी फ्लाईओवर, झंडेवालान, डीबीजी रोड, शीला सिनेमा, पहाड़गंज पुल होते हुए नई दिल्ली स्टेशन पहुंचा जा सकता है।
पुरानी दिल्ली स्टेशन
दक्षिण दिल्ली से रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, राजघाट, चौक यमुना बाजार, एसपी मुखर्जी मार्ग, छता रेल, कौड़िया पुल होते हुए स्टेशन पहुंच सकते।
ट्रैफिक पुलिस ने की अपील
संयुक्त आयुक्त विवेक किशोर ने लोगों से अपील की है कि वह 22 जनवरी की रात 11 बजे से लेकर परेड की फुल रिहर्सल होने तक राजपथ एवं इसके आसपास के मार्गों से दूरी बनाकर चलें। आवश्यकता ना होने पर इस दौरान गाड़ी लेकर इस क्षेत्र के आसपास न आए।
उन्होंने यह भी कहा है कि परेड छोटी होने के चलते आईटीओ चौक और बहादुर शाह जफर मार्ग लोगों के लिए खुला रहेगा।
उन्होंने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सहयोग करने की अपील की है ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसके अलावा अगर कहीं पर भी वह कोई संदिग्ध वस्तु देखें तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें।