नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बंपर वैकेंसी निकाली है। बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पद के लिए नोटिफिकेशन जारी की है।
इक्छुक उम्मीदवार को अप्लाई करने के लिए SBI की ऑफिशियल वेबसाइट Sbi.co.in पर जाना होगा।
बैंक की तरफ से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 24 दिसंबर से शुरू हो गया है। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 13 जिनवरी 2022 तक का समय है।
पदों विवरण
Assistant Manager (मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन): 4 पद
Chief Manager (कंपनी सेक्रेटरी): 2 पद
Manager (एसएमई प्रोडक्ट्स): 6 पद
Dy. Manager (चार्टर्ड अकाउंटेंट) : 7 पद
आवश्यक योग्यता
अगर आप Assistant Manager (मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन) की पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहे है तो आपके पास, मान्यता प्राप्त संस्थान से फुल टाइम MBA (मार्केटिंग) /PGDM या इसके समकक्ष योग्यता और अन्य निर्धारित योग्यता होनी चाहिए।
मैनेजर (एसएमई प्रोडक्ट्स) की पोस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास रिकॉग्नाइज्ड इंस्टीट्यूट से MBA/PGDM या समकक्ष पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट डिग्री और फुल टाइम B.E/B. Tech होना चाहिए।
एज्युकेशनल क्वालिफिकेशन की पूरी डिटेल के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
उम्र सिमा
असिस्टेंट मैनेजर (मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन) की पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहे कैंडिडेट्स की उम्र 30 साल होनी चाहिए। वहीं Chief Manager (कंपनी सेक्रेटरी) की पोस्ट पर अप्लाई करने वालों की उम्र 45 साल होनी चाहिए।
मैनेजर (एसएमई प्रोडक्ट्स) के पद पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट की उम्र ज्यादा से ज्यादा 35 साल होनी चाहिए।
इसके अलावा डीवाई मैनेजर (चार्टर्ड अकाउंटेंट) की पोस्ट के लिए कम से कम 25 साल और ज्यादा से ज्यादा 35 साल वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।