SONY ने एक नई कंपनी की लॉन्च

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: जानी मानी कंपनी सोनी ने एक नई कंपनी लॉन्च की है, जिसका फोकस इलेक्ट्रिक कार पर होगा।

आने वाला दौरान इलेक्ट्रिक व्हीकल का ही होगा, जिसने दुनिया भर में कई कंपनियों को अपनी ओर आकर्षित किया है।

सोनी भी इसी दौड़ में शामिल होने जा रही है।सोनी ने 7- सीटर वाली एसयूवी विजन- एस 02 के प्रोटोटाइप को शो में दिखाया है।

कहा जा रहा है कि सीईएस 2020 जो कार दिखाई थी, वही नाम इसे भी दिया गया है।इसे रिस्पॉन्स मिलने के बाद कंपनी और भी कार मॉडल और ट्रक तक मार्केट में लाने का प्लान कर रही है।

सोनी ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है।वीडियो में कार के यूजर इंटरफेस के डिजाइन और फीचर की डिटेल्स को देखा जा सकता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

कार को 5जी कनेक्टिविटी के साथ टेस्ट रिमोट ड्राइव किया गया।हालांकि, इस बात की फिलहाल जानकारी नहीं है कि सोनी की यह कार कब तक लॉन्च होगी, लेकिन सोनी इलेक्ट्रिक कार के भविष्य को लेकर प्लानिंग कर रही है।

कंपनी के प्रोसिडेंट, सीईओ और चेयरमैन केनीचोरा यो‎शिदा ने कहा, ‘हम सोनी की इलेक्ट्रिक वीइकल के कमर्शियल लॉन्च को एक्सप्लोर कर रहे हैं।’

पिछले साल सोनी ने अपनी ‎‎विजन -एस को रिवील किया था, जिसमें कंपनी ने कार की क्षमताओं और सेंसर के बारे में बात की थी।

हमने देखा था कि किस तरह से इन टेक्नोलॉजी एडवांटेज का इस्तेमाल कार इंडस्ट्री में किया जा सकता है।

बताया जा रहा है कि सोनी विजन-एस इलेक्ट्रिक वाहन कॉन्सेप्ट में सेल्फ ड्राइविंग क्षमताओं को बढ़ाने के लिए कार में 40 सेंसर लगे हुए हैं।

बता दें ‎कि सीईएस 2022 में सोनी ने अपनी ‎‎विजन -एस ईवी को रोल आउट किया है, जिसे हमने पिछले साल देखा था। इसके साथ ही कंपनी ने नया एसयूवी कॉन्सेप्ट ‎‎विजन -एस 02 को पेश किया है।

Share This Article