नई दिल्ली: ओमीक्रोन के मद्देनजर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निगरानी और सैंपल परीक्षण की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को सभी जिलों में आरटी-पीसीआर परीक्षण की उपलब्धता सुनिश्चित करने की सलाह दी है।
इसके साथ नए उभरते हॉट स्पॉट्स एवं क्लस्टरों की बारीकी से निगरानी, दोबारा संक्रमण के मामलों और रैपिड रिस्पांस टीमों को सर्तक रहने को कहा है।
बैठक में कोरोना पॉजिटिव रोगियों के सभी संपर्कों का पता लगाए जाने और प्रोटोकॉल के अनुसार जल्द से जल्द उनका परीक्षण किया जाने की भी सलाह दी गई है।
सर्दियों के मौसम को देखते हुए राज्यों को सलाह दी गई है कि इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी गंभीर एवं श्वसन संबंधी बीमारियों पर कड़ी निगरानी रखें।
सभी अस्पतालों में बुनियादी ढांचे को मजूबत करने एवं वेंटिलेटर, पीएसए संयंत्र, ऑक्सीजन की उपलब्धता को भी सुनिश्चित करने को कहा गया है।