एडिटर्स गिल्ड के 4 पत्रकारों की याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, जानिए मामला…

EGI के अध्यक्ष और तीन संपादकों - सीमा गुहा, भारत भूषण और संजय कपूर - के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इन चारों ने जातीय हिंसा की मीडिया रिपोर्ट और परिस्थितिजन्य पहलुओं का अध्ययन करने के लिए पिछले महीने मणिपुर का दौरा किया था।

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) बुधवार को एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (EGI) के अध्यक्ष और तीन संपादकों द्वारा दायर रिट याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया, जिसमें राज्‍य में जातीय संघर्ष पर कथित “पक्षपातपूर्ण और तथ्‍यात्‍मक रूप से गलत” रिपोर्ट छापने का आरोप लगाते हुए मणिपुर पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी को चुनौती दी गई है।

EGI के अध्यक्ष और तीन संपादकों – सीमा गुहा, भारत भूषण और संजय कपूर – के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
इन चारों ने जातीय हिंसा की मीडिया रिपोर्ट और परिस्थितिजन्य पहलुओं का अध्ययन करने के लिए पिछले महीने मणिपुर (Manipur) का दौरा किया था।

Share This Article