नई दिल्ली: टाटा कम्युनिकेशंस का दिसंबर 2021 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का मुनाफा 27.8 प्रतिशत बढ़कर 395.21 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 309.41 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।
टाटा कम्युनिकेशंस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बयान में कहा कि तिमाही-दर-तिमाही आधार पर यह तिमाही भी हमारे लिए अच्छी रही है।
डिजिटल मंच और सॉल्यूशंस ने तिमाही के दौरान बेहतर नतीजे दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी की आय मामूली घटकर 4,203.69 करोड़ रुपए रह गई।
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 4,231.05 करोड़ रुपए रही थी।