इंतज़ार खत्म! लॉन्‍च हुई इलेक्ट्रिक स्कूटर Bounce Infinity, महज 499 रुपये देकर करें बुक, जानें कीमत और स्‍पेसिफिकेशंस

News Aroma Media
4 Min Read

नई दिल्ली: भारत में EV निर्माता ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Bounce Infinity लॉन्च कर दिया है।

यह एडवांस्ड ‘मेड इन इंडिया’ स्कूटर है। ईवी स्टार्टअप Bounce (बाउंस) ने स्कूटर इनफिनिटी ई-1 को लॉन्च किया।

बेंगलुरु स्थित स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन कंपनी बाउंस ने Infinity E1 को दो ऑप्शन में पेश किया है। इस स्कूटर की दिल्ली के एक्स शोरूम कीमत (Infinity E1 Price) 45,099 रुपये है।

इंतज़ार खत्म! लॉन्‍च हुई इलेक्ट्रिक स्कूटर Bounce Infinity, महज 499 रुपये देकर करें बुक, जानें कीमत और स्‍पेसिफिकेशंस

कंपनी ने बताया कि बैटरी और चार्जर वाले ई स्कूटर की कीमत 68,999 रुपये (Delhi Ex-Showroom Price) है, जबकि बिना बैटरी वाले स्कूटर की कीमत 45,099 रुपये (दिल्ली एक्स-शोरूम) और बैटरी-एज-ए-सर्विस (Battery-As-A-Service) की सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। कंपनी 499 रुपये की टोकन राशि पर इसकी बुकिंग पहले से कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

किराए पर ले सकेंगे बैटरी

Bounce Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर एक स्वैपेबल बैटरी के साथ आता है और कंपनी ने 10 शहरों (शुरुआत में) में 3,500 से अधिक स्थानों पर बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए Park+ के साथ साझेदारी की है।

आसान भाषा में समझें तो, ग्राहक स्वैपिंग स्टेशन से एक बैटरी पैक किराए पर ले सकते हैं और फिर खत्म हो चुकी बैटरी को पूरी तरह से चार्ज की गई बैटरी से बदल सकते है। हालांकि यह सेवा ग्राहकों के लिए मुफ्त नहीं है इसके लिए ग्राहकों को भुगतान करना होगा।

इंतज़ार खत्म! लॉन्‍च हुई इलेक्ट्रिक स्कूटर Bounce Infinity, महज 499 रुपये देकर करें बुक, जानें कीमत और स्‍पेसिफिकेशंस

बुकिंग और डिलीवरी

इच्छुक ग्राहक इस स्कूटर को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से महज 499 रुपये में बुक कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस स्कूटर की टेस्ट राइड इसी महीने के मध्य में शुरू की जा सकती है। जिससे ग्राहक इसके ड्राइविंग का भी अनुभव ले सकेंगे। जहां तक डिलीवरी की बात है तो इसे अगले साल के मार्च महीने में शुरू किया जा सकता है। ये स्कूटर कुल 5 रंगों में उपलब्ध है।

Bounce Infinity बाजार में उपलब्ध पहला ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे ऑप्शनल बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है। इस विकल्प के साथ स्कूटर की कीमत अपने प्रतिद्वंदियों के मुकाबले काफी कम हो जाती है। जानकारों का मानना है कि ये स्कूटर बाजार में पहले से मौजूद बजाज चेतक और टीवीएस क्यूब और एथर एनर्जी जैसे मॉडलों को कड़ी टक्कर देगा।

इंतज़ार खत्म! लॉन्‍च हुई इलेक्ट्रिक स्कूटर Bounce Infinity, महज 499 रुपये देकर करें बुक, जानें कीमत और स्‍पेसिफिकेशंस

पावर और ड्राइविंग रेंज

इस स्कूटर में कंपनी ने दो किलोवाट के लिथियम-आईऑन बैटरी का इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में तकरीबन 85 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

इसमें ड्रैग मोड भी दिया गया है, यदि ड्राइविंग के समय अचानक से स्कूटर का टायर पंचर हो जाता है तो इस मोड का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये स्कूटर एक स्मार्ट मोबाइल ऐप से भी कनेक्ट होता है, जिसमें कई एडवांस कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इसकी बैटरी को स्कूटर से निकालकर आप सामान्य घरेलू सॉकेट यूनिट से भी कनेक्ट कर चार्ज कर सकते हैं।

इंतज़ार खत्म! लॉन्‍च हुई इलेक्ट्रिक स्कूटर Bounce Infinity, महज 499 रुपये देकर करें बुक, जानें कीमत और स्‍पेसिफिकेशंस

फुल डिजिटल स्पीडोमीटर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फुल डिजिटल स्पीडोमीटर मिलता है। जो इग्निशन स्टेटस, साइड स्टैंड स्टेटस, इंडिकेटर्स, बैटरी एसओसी स्टेटस, स्पीड डिस्प्ले, ओडोमीटर रीडिंग, व्हीकल स्टेटस, ब्लूटूथ स्टेटस, हाई बीम स्टेटस जैसी जानकारी दिखाता है।

स्मार्टफोन के साथ कनेक्टिविटी

इस स्कूटर को स्मार्ट एप के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इससे स्कूटर से जुड़ी हुई जानकारी मिलती है। साथ ही यूजर के स्मार्टफोन से कई फीचर्स को कंट्रोल किया जा सकता है।

Share This Article