सड़क हादसों का साल 2021 : पुलिस के प्रयास के बाद भी बढ़ा ग्राफ

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सड़क हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा काफी प्रयास किये गये।

लोगों को जागरूक करने से लेकर ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाता है।

इसके बावजूद वर्ष 2021 में कारीब 20 फीसदी ज्यादा सड़क हादसे हुए हैं। इतना ही नहीं सड़क हादसों में मरने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, वर्ष 2020 में राजधानी में सड़क हादसों की संख्या में काफी गिरावट दर्ज की गई थी।

सड़क हादसों में होने वाली मौत के मामलों में भी लगभग 25 फीसदी की कमी देखने को मिली थी। वर्ष 2021 में एक बार फिर सड़क हादसों की संख्या में उछाल आया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वर्ष 2020 के मुकाबले 2021 में लगभग 20 फीसदी सड़क हादसे ज्यादा हुए हैं। इतना ही नहीं सड़क हादसों में होने वाली मौत के मामलों में भी करीब छह फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

वर्ष 2020 में जहां 31 अक्टूबर तक सड़क हादसों में 908 लोगों की जान गई थी, तो वहीं वर्ष 2021 में इस अवधि के दौरान 958 लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवा चुके हैं।

ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि वर्ष 2020 में सड़क हादसे हादसों की संख्या में काफी कमी आई थी। इसका सबसे बड़ा कारण कोविड-19 के चलते करीब दो महीने तक लगा लॉकडाउन था।

वर्ष 2021 में लॉकडाउन का उस सख्ती से पालन नहीं हुआ, जो वर्ष 2020 में हो रहा था। वर्ष 2021 के लॉकडाउन में काफी छूट मिली हुई थी, जिसके चलते सड़कों पर गाड़ियां चल रही थी। यही वजह है कि 2021 में 2020 के मुकाबले ज्यादा सड़क हादसे हुए हैं।

अधिकारियों का कहना है कि वह सड़क हादसों को कम करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिए एक तरफ जहां जागरूकता अभियान चलाया जाता है, तो दूसरी तरफ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों का चालान भी किया जाता है।

उम्मीद है कि आने वाले समय में सड़क हादसों को घटाने में कामयाब रहेंगे।

सड़क हादसे – वर्ष 2020 – वर्ष 2021

सामान्य सड़क हादसे- 2486 – 2823

हादसों में मौत- 908 – 958

(आंकड़े 31 अक्टूबर तक)

Share This Article