नई दिल्ली: भारत में सेकंड हैंड आइटम्स (Second Hand Items) के बाजार में यूज्ड स्मार्टफोन्स का क्रेज बढ़ा है।
ग्राहक पहले जहां सेकंड हैंड आइटम्स के बाजार में यूज्ड कार और यूज्ड बाइक खरीदना पसंद करते थे, वहीं अब इनके साथ-साथ यूज्ड स्मार्टफोन भी ग्राहकों को अपनी तरफ खींच रहे हैं।
लोगों को कम पैसों में अच्छे फीचर्स और बड़े ब्रांड्स के स्मार्टफोन अपनी तरफ खींच रहे हैं। लेकिन, इसमें भी सावधानी बरतना जरूरी है।
एक्सपर्ट की राय है कि यूज्ड स्मार्टफोन खरीदने से पहले ग्राहकों को कुछ बातें ध्यान में जरूर रखनी चाहिए। क्या हैं वे बातें, आइये जानते हैं।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यूज्ड स्मार्टफोन लेते वक्त सबसे पहले उसका फिजिकल एग्जामिनेशन करना चाहिए। उसके किनारों (एज) को भी चेक करना चाहिए, क्योंकि यही वह जगह होती है, जहां स्क्रैच जल्दी लग जाते हैं।
स्मार्टफोन चेक करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप यह देखें कि ऐप्स लोड होने में और बंद होने में अधिक वक्त तो नहीं ले रहे।
स्मार्टफोन की स्क्रीन ऑन और ऑफ करके देख लें
एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि ऐसे स्मार्टफोन की स्क्रीन ऑन और ऑफ करके देख लें। स्क्रैच भी तभी समझ आ जायेंगे। गाना बजाकर स्पीकर देख लें कि काम कर रहा है या नहीं। साथ ही यह भी देख लें कि जिस पोर्ट में चार्जर और यूएसबी लगायी जाती है, उसमें तो कोई खामी नहीं है न।
एक अहम चीज, जो ग्राहकों को जरूर चेक करनी चाहिए, वह है फोन का आईएमईआई नंबर। इसे मोबाइल के बिल से जरूर मिला लें। वैसे, यह नंबर आपको फोन की सेटिंग्स, फोन के डिब्बे, फोन की बॉडी पर स्टिकर (अगर हुआ तो) और बैट्री पर भी मिल सकता है।
अगर स्मार्टफोन की बैट्री (रीमूवेबल) पर आईएमईआई नंबर दूसरा है, तब साफ हो जायेगा कि बैट्री को बदला गया है। हालांकि, अगर यह आपको वहां नहीं मिलता है, तब आप *#06# डायल कर इसे आसानी से निकाल सकते हैं।
एक और बात खासतौर पर ध्यान में जरूर रखनी चाहिए
एक और बात खासतौर पर ध्यान में जरूर रखनी चाहिए कि सेकंड हैंड स्मार्टफोन के बाजार में चोरी के फोन भी मिलते हैं। ऐसे में आपको खरीदते वक्त थोड़ी सावधानी और सजगता से काम लेना चाहिए, क्योंकि आपको पता नहीं होता कि वह फोन पहले किसके पास था और किस तरह के काम में इस्तेमाल हुआ था।
इस खरीद का बिल भी एक महत्वपूर्ण पहलू है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सेकंड हैंड स्मार्टफोन तभी खरीदें, जब सामनेवाला व्यक्ति उसका असली बिल आपको दे।
बिल की कॉपी में आपको खरीदार का नाम और खरीद की डेट का पता लग जायेगा। ग्राहकों को कोशिश करनी चाहिए कि यूज्ड स्मार्टफोन बेच रहे शख्स से फोन का चार्जर, डिब्बा आदि भी मांगें।