Samsung का ये स्मार्टफोन हुआ 5000 रुपये सस्ता, ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: Samsung अपने ग्राहक को Galaxy A52s सस्ते दामो में खरीदने का सुनहरा मौका दे रहा है। हैंडसेट को सितंबर में स्टैंडर्ड गैलेक्सी ए52 के ऑफशूट के तौर पर लॉन्च किया गया था।

एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में ऑफलाइन स्टोर्स में Samsung Galaxy A52s की कीमत कम कर दी गई है।

हालांकि अभी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर प्राइस को चेंज नहीं किया गया है। ये ऑफर सिर्फ स्टोर्स के लिए है। आइए जानते हैं इस फोन की नई कीमत और खासियत के बारे में…

This Samsung smartphone became cheaper by Rs 5000, also available in offline stores

Samsung Galaxy A52s की नई कीमत

सैमसंग के ऑफलाइन स्टोर पर Samsung Galaxy A52s के 6GB/128GB वैरिएंट की कीमत 30,999 रुपये पर उपलब्ध है पहले जिसकी कीमत 35,999 रुपये थी।

इसके साथ ही 8GB/128GB मॉडल की कीमत 32,499 रुपये हो गयी है जो पहले 37,499 रुपये में बेचा जा रहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

दोनों वेरिएंट की कीमत में 5,000 रुपये का अंतर है। नई कीमत पहले से ही ऑफलाइन स्टोर्स पर लागू हो चुकी है।

This Samsung smartphone became cheaper by Rs 5000, also available in offline stores

फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी ड्यूल नैनो सिम स्लॉट वाले इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED इनफिनिटी-O डिस्प्ले दे रही है।

फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट देखने को मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है।

This Samsung smartphone became cheaper by Rs 5000, also available in offline stores

64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर, एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और एक 5 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर दिया गया है।

वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में आपको 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलेंगे।

Share This Article