नई Maruti Suzuki Swift में मिलेंगे ये खास अपग्रेड डिजाइन

Central Desk
2 Min Read

नई दिल्ली: सुजुकी की पॉपुलर कार स्विफ्ट अब नए लुक में एक फिर से धमाल मचाने आ रही है। सस्ती और बेहतरीन लुक की वजह से यह कार बीते दो दशकों से देश में लोगों की मनपसंद कार बनी हुई है।

स्विफ्ट की इसी लोकप्रियता का भुनाने के लिए अब कंपनी इसके फोर्थ जनरेशन मॉडल को उतारने जा रही है।

हाल ही में इसके ग्लोबल लॉन्च से पहले जापान में रेंडर सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार एक आकर्षक डिजाइन के साथ दस्तक देने जा रही है।

जिसमें कार के नए डिजाइन की जानकारी मिलती है। 2022 सुजुकी स्विफ्ट इस साल के मध्य में जापान में दस्तक देगी।

इस कार में पांच सीटिंग कैपेसिटी होगी। इस में पीछे की तरफ लगाए गए डोर को एक अनोखे तरीके से तैयार किया गया है, जो देखने में काफी आकर्षक हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

This special upgrade design will be available in the new Maruti Suzuki Swift

अपडेट स्विफ्ट में ज्यादा ड्राइविंग एबिलिटी को डेवलप किया जाएगा। वहीं इसके इंजन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर और 1.4-लीटर पेट्रोल डुअल जेट का इंजन देखने को मिल सकता है।

यह इंजन हाई पावर और टॉर्क जनरेट करने में कैपेबल होगा। कंपनी इसकी फ्यूल एफिशिएंसी में सुधार कर सकती है।

न्यू जनरेशन स्विफ्ट ग्लोबल मार्केट में पहुंचने से पहले जापान में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। भारतीय बाजार में स्विफ्ट मारुति सुजुकी की एक पॉपुलर कार होने की वजह से उम्मीद की जा रही है कि इसे अगले साल तक यहां लॉन्च किया जा सकता है।

This special upgrade design will be available in the new Maruti Suzuki Swift

लीक्स रेंडर्स एक डिजिटल रेंडर्स है, जो एक अपग्रेड डिजाइन नजर आता है। इसमें रिडिजाइन ग्रिल सेक्शन नजर आता है।

इसमें पतले हेडलैंप, न्यू व्हील्स और अलग बॉडी पैनल्स आदि नजर आते हैं। मारुति सुजुकी स्विफ्ट के अलावा कंपनी फेसलिफ्टेड बलेनो, न्यू जनरेशन ब्रेजा, ऑल न्यू ऑल्टो और एक मिड साइज एसयूवी कार पर भी काम कर रही है। हालांकि इनकी लॉन्चिंग डेट का ऑफिशियल खुलासा नहीं हुआ है।

Share This Article