नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में सुप्रीम कोर्ट की जांच कमेटी की चेयरपर्सन जस्टिस इंदु मल्होत्रा को धमकी मिली है कि उनको मामले की जांच नहीं करने देंगे।
वकीलों को रिकॉर्डेड कॉल आया है, जिसमें कहा गया है कि इस मामले से दूर रहें। इससे पहले भी वकीलों को ऐसी कॉल आ चुकी हैं।
उल्लेखनीय है कि 12 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में चूक की जांच के लिए जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है।
चीफ जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाली बेंच ने ये आदेश दिया था।
जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली कमेटी में एनआईए के डायरेक्टर जनरल, संघ शासित क्षेत्र चंडीगढ़ के डीजीपी, पंजाब के एडीजी (सुरक्षा) और पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को शामिल किया गया है।
कोर्ट ने कमेटी को निर्देश दिया है कि वो प्रधानमंत्री की सुरक्षा चूक के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ये बताएं कि क्या चूक हुई।
कोर्ट ने कमेटी को निर्देश दिया कि वो ये बताए कि भविष्य में संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों की सुरक्षा के लिए क्या किया जाए।