नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अधिकांश व्यापारियों ने बाजारों को कोविड-19 प्रतिबंधों से मुक्त करने और हफ्ते के सभी दिन बाजार खोलने के पक्ष में अपनी राय दी है।
खुदरा कारोबारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के एक ऑनलाइन सर्वेक्षण में 96 फीसदी व्यापारियों ने बाजार खोलने की बात कही है। कैट ने शनिवार को इस सर्वेक्षण के नतीजे जारी करते हुए यह बात कही।
कारोबारी संगठन कैट ने बताया कि दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल को एक पत्र भेजकर राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देने की मांग की गई है।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने जारी बयान में कहा कि ऐसे वक्त में जब कोरोना संक्रमण की दर में हर दिन गिरावट आ रही है। देश की दिल्ली में जारी कोविड-19 प्रतिबंधों को लेकर दिल्ली के व्यापारियों ने अपना विरोध जताया है।
खंडेलवाल ने बताया कि कैट ने यह ऑनलाइन सर्वेक्षण 21 और 22 जनवरी को किया गया, जिसमें व्यापारियों से दिल्ली में लगे कोविड-19 प्रतिबंधों के जारी रहने के बारे में राय देने को कहा गया था।
इस ऑनलाइन सर्वे में दिल्ली के अधिकांश व्यापारियों ने बाज़ारों को कोरोना प्रतिबंधों से मुक्त करने की मांग की गई है।
कैट के मुताबिक सर्वे में करीब 96 फीसदी व्यापारियों ने पूरे हफ्ते बाजार खोलने का आग्रह किया है।
वहीं, 97 फीसदी व्यापारियों ने कोविड सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने पर जोर दिया है, जबकि 86 फीसदी व्यापारी का कहना है कि पिछले 20 दिनों में कोविड के चलते उनका व्यापार 60 फीसदी कम हुआ है।
कैट महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि जब दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 18 फीसदी तक आ गई है, अस्पतालों में गंभीर मामलों में बेहद कमी है।
ऐसे समय में कारोबारियों को कोविड-19 को लेकर जारी प्रतिबंधों से रियायत देना बेहद जरूरी है, ताकि दिल्ली का व्यापार चलता रहे।
खंडेलवाल ने बताया कि इस संबंध में दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल को एक पत्र भेजकर दिल्ली में कोविड-19 प्रतिबंधों में रियायत देने की मांग की गई है।
कैट ने अपने सुझाव में बाजारों को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खोलने की बात कही है।
वहीं, होटल एवं रेस्टोरेंट को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति देने और शादियों में 20 व्यक्ति की जगह 100 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति देने की बात कही है।