बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस दुर्घटना के कारण ट्रेनों के रूट बदले

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अलीपुर द्वार मंडल पर बीकानेर – गुवाहाटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15633) के पटरी से उतर जाने के कारण रेल मार्ग बाधित हुआ है। इसके कारण कुछ ट्रेनाें के रूट बदले गए हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित कई रेल सेवाओं का मार्ग परिवर्तन किया गया है।

इनमें गाड़ी संख्या 15632, गुवाहाटी–बाड़मेर एक्सप्रेस जो 13 जनवरी को गुवाहाटी से रवाना होगी, वह परिवर्तित मार्ग न्यू कूचबिहार – माथा भंगा एवं रानीनगर जलपाईगुड़ी होकर संचालित की जाएगी।

गाड़ी संख्या 15910, लालगढ़– डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस रेल सेवा जो 11 जनवरी को लालगढ़ से प्रस्थान की है, वह रेल सेवा अपने निर्धारित मार्ग न्यू जलपाईगुड़ी, रानीनगर जलपाईगुड़ी,

धुपगुरी, न्यू कूचबिहार, मंडामरी, डालगांव, हसीमारा एवं अलीपुरद्वार जंक्शन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी जंक्शन, न्यू माल जंक्शन अलीपुरद्वार एवं सामुक्ताला रोड जंक्शन होकर संचालित की जाएगी

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article