नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आम बजट 2022-23 की सराहना करते हुये कहा कि यह नये भारत की नींव रखेगा और 130 करोड़ भारतवासियों की जिंदगी बेहतर करेगा।
गडकरी ने मंगलवार को सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किया गया बजट देश में आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने वाला बजट है, जो नये भारत की नींव रखेगा और 130 करोड़ भारतवासियों की जिंदगी बेहतर करेगा।
उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिये इन्फ़्रास्ट्रक्चर का विकास बेहद जरूरी है। इसके साथ सड़क, रेल, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और खेती से जुड़े महत्वपूर्ण इन्फ्रास्ट्रक्चर पर किया गया निवेश मील का पत्थर साबित होगा।
इसके साथ ही पीएम गतिशक्ति के माध्यम से 2022-23 में सड़क परिवहन मास्टर-प्लान को अंतिम रूप दिये जाने के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन के उपयोग में बदलाव को बढ़ावा देने एवं शून्य ईंधन नीति के निर्णयों से शहरी क्षेत्रों को विशेष गति मिलेगी।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि वित्त मंत्री ने पहाड़ी इलाकों वाले राज्यों में रोपवे इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने पर जोर दिया है।
इसके अंतर्गत 60 किमी लंबे आठ रोपवे बनाने की योजना है। रोपवे मार्ग के जरिए नए इन्फ्रा प्रोजेक्ट की नींव रखी गई है।
इससे करोड़ों लोगों को बेहतर इन्फ्रा से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, यातायात सुगम होगी और लॉजिस्टिक्स व्यय कम होगा।
आगे गडकरी ने ट्वीट कर कहा कि वित्त मंत्री द्वारा इस साल 25,000 किलोमीटर सड़क निर्माण पूरा करने के लक्ष्य के साथ साथ प्रदूषण के रोकथाम के लिये शहरों में ई-वाहनों को बढ़ावा देने की योजना का मैं स्वागत करता हूं।
साथ ही शहरों में बैटरी अदला-बदली की नीति पर जोर दिया जाएगा, जिससे प्रदूषण से निजात मिलेगी।
उन्होंने कहा कि किसान, महिला और यूथ पर फोकस रहे इस वर्ष के बजट में पीएम गति-शक्ति के जरिए विकास पर जोर दिया गया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देशभर में रसायन मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही पीपीपी मॉडल के तहत स्कीम लायी जाएंगी, जिससे किसानों तक डिजिटल और हाईटेक तकनीक पहुंचाई जाएगी। इससे किसानों को फायदा होगा।