UPSC मेंस की परीक्षा तय कार्यक्रम के अनुसार होगी

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण मौजूदा स्थिति की सावधानीपूर्वक समीक्षा करने के बाद सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा- 2021 को तय कार्यक्रम के अनुसार यानी 7, 8, 9, 15 और 16 जनवरी को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

आयोग ने कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए सरकारों द्वारा लगाए जा रहे प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकारों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि उम्मीदवारों और परीक्षा अधिकारियों को उनके आवागमन में कोई असुविधा न हो।

उम्मीदवारों के ई-प्रवेश पत्र और परीक्षा अधिकारियों के पहचान पत्र आवागमन पास के रूप में उपयोग किए जाने हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

राज्य सरकारों से आगे अनुरोध किया गया है कि उम्मीदवारों और परीक्षा पदाधिकारियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा के आयोजन की तारीख से कम से कम एक दिन पहले यानी 6 से 9 जनवरी और 14 से 16 जनवरी तक सार्वजनिक परिवहन को बेहतर से बेहतर स्तर पर चालू किया जाए।

उल्लेखनीय है कि कुछ उम्मीदवारों ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों का हवाला देते हुए 7 जनवरी से शुरू होने वाली सिविल सेवा परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने की मांग को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है।

इस मामले पर 6 जनवरी को सुनवाई होगी।

Share This Article