UPSC छात्रों ने की राहुल गांधी से मुलाकात

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: यूपीएससी तैयारी करने वाले कुछ छात्रों ने शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और अपनी दिक्कतें साझा की।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर बताया, यूपीएससी तैयारी करने वाले छात्रों एक प्रतिनिधिमंडल हाल ही में मुझसे मिला और अपनी गंभीर चिंताओं को साझा किया।

राहुल गांधी ने कहा, भारत सरकार को सभी शेयर होल्डर्स के साथ बातचीत में एक व्यवहार्य समाधान खोजना चाहिए, ताकि महामारी के 2 वर्षों के दौरान खोए हुए समय और अवसरों को हमारे युवाओं के भविष्य की कीमत न चुकानी पड़े।

कोरोना के कारण परीक्षा को लेकर उम्मीदवारों की मांग थी कि सुरक्षा के मद्देनजर इस परीक्षा को स्थगित कर देना चाहिए।

उम्मीदवार अपनी-अपनी परेशानी बता रहे हैं। परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों का कहना है कि एग्जाम के लिए दूसरे शहरों में परीक्षा केंद्रों की यात्रा करनी पड़ती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ऐसे में किसी परिवहन सुविधा न मिलने के कारण परीक्षा में कई तरह की दिक्कत आ रही हैं।

छात्र इन्हीं मागों को लेकर राहुल गांधी के पास भी पहुंचे। यूपीएससी सीएसई मेन 7 से 16 जनवरी तक आयोजित की

Share This Article