नई दिल्ली: ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECR) ने वेकेंसी जारी की है। इसके तहत ECR में नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट, फार्मासिस्ट और अन्य पदों पर नियुक्ति की जायेगी।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ईस्ट कोस्ट रेलवे द्वारा निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन और जरूरी डॉक्युमेंट्स ईस्ट कोस्ट रेलवे के ई-मेल आईडी- [email protected] पर भेज सकते हैं।
आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 है।
इस वेकेंसी के संबंध में जारी आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, ईस्ट कोस्ट रेलवे में कुल 14 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जायेगी।
इनमें नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट के चार पद, हॉस्पिटल अटेंडेंट के चार पद, फार्मासिस्ट के दो पद और हाउसकीपिंग असिस्टेंट के चार पद शामिल हैं।
वेतन की बात करें, तो नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट पद पर चयनित उम्मीदवारों को 44 हजार 900 रुपये प्रतिमाह का वेतन मिलेगा।
वहीं, फार्मासिस्ट पद के लिए 29 हजार 200 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा। अन्य पदों के लिए 18 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा।
नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट पद पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से जेनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में तीन साल का कोर्स पास होना अनिवार्य है।
वहीं, फार्मासिस्ट पद के लिए उम्मीदवार का विज्ञान विषय से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना अनिवार्य है, साथ ही उम्मीदवार के पास फार्मेसी में डिप्लोमा या बैचलर की डिग्री भी जरूर होनी चाहिए।
हाउसकीपिंग असिस्टेंट और हॉस्पिटल अटेंडेंट पद नियुक्ति के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ईस्ट कोस्ट रेलवे द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।
बात अगर उम्मीदवारों की उम्र-सीमा की करें, तो नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 20 साल से 40 साल होनी चाहिए। वहीं, फार्मासिस्ट पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 20 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए।
जबकि, हॉस्पिटल अटेंडेंट और हाउसकीपिंग असिस्टेंट पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 33 साल तय की गयी है। वैसे, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र-सीमा में छूट दी जायेगी।