कोरोना संक्रमण से ठीक होने के तीन महीने बाद लगवाएं टीके, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए राज्यों को निर्देश

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली:  कोरोना संक्रमित हो चुके लोग अब तीन महीने बाद ही टीके लगवा सकेंगे। यह नए निर्देश एहतियाती खुराक पर भी लागू होगा।

शनिवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को इस संबंध में निर्देश जारी किए कि जिन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, वे ठीक होने के तीन महीने बाद ही टीके लगवाएं।

इस संबंध में अतिरिक्त सचिव और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक विकास शील द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है कि अगर व्यक्ति की जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है तो वे टीकाकरण की सभी खुराक तीन महीने लिए स्थगित करें। इसमें एहतियाती खुराक भी शामिल हैं।

Share This Article