दूसरे इंजन ने खींची वंदे भारत एक्सप्रेस, Viral Video ने मचाई हलचल

खराबी के बाद,सुबह करीब 10:24 बजे एक राहत इंजन मौके पर पहुंचा और ट्रेन को भरथना स्टेशन तक लाया गया। इसके बाद रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को अलग-अलग ट्रेनों के माध्यम से कानपुर पहुंचाने की व्यवस्था की

News Update
2 Min Read

Vande Bharat Express Brokedown Midway: नई दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा, जिससे इटावा जिले के भरथना और साम्हो के बीच ट्रेन रुक गई। इस घटना के कारण यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।

उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह (Amit Singh) ने बताया कि गाड़ी संख्या 22436 Vande Bharat Express के इंजन में खराबी आई, जिससे ट्रेन बीच रास्ते में ठहर गई और इसके समाधान में समय लग गया।

राहत इंजन की मदद से यात्रियों का प्रबंध

खराबी के बाद,सुबह करीब 10:24 बजे एक राहत इंजन मौके पर पहुंचा और ट्रेन को भरथना स्टेशन तक लाया गया। इसके बाद रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को अलग-अलग ट्रेनों के माध्यम से कानपुर पहुंचाने की व्यवस्था की।

विशेष ट्रेन से वाराणसी रवाना किए गए यात्री

कानपुर (Kanpur) पहुंचने के बाद,यात्रियों को वाराणसी भेजने के लिए दोपहर करीब पौने तीन बजे एक विशेष ट्रेन चलाई गई।

इस दौरान रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा और खान-पान की उचित व्यवस्था भी की गई,ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।

- Advertisement -
sikkim-ad

 

Share This Article