वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल मोहंती दो दिवसीय कतर यात्रा पर रवाना

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती बुधवार को दो दिवसीय यात्रा पर कतर रवाना हुए हैं।

यात्रा के दौरान वह कतर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई बैठकों के माध्यम से भारत के साथ उत्कृष्ट रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने के मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

भारतीय सेना के उप प्रमुख मोहंती कतर सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ, कतर एमिरी लैंड फोर्सेज (क्यूईएलएफ) के कमांडर और मिलिट्री कॉलेज के कमांडेंट अहमद बिन मोहम्मद से मुलाकात करके आपसी हित के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

उप प्रमुख कतर एमिरी लैंड फोर्सेज के मुख्यालय, अहमद बिन मोहम्मद मिलिट्री कॉलेज और अमीरी गार्ड मुख्यालय का दौरा करेंगे। यात्रा का एक प्रमुख पहलू प्रमुख कतरी रक्षा उद्योगों के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ उनकी निर्धारित बातचीत है।

यह यात्रा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और मजबूत करेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article