Dolby Audio और शानदार Display के साथ Vu Premium TV लांच, कीमत 13 हजार रुपये से कम

Central Desk
2 Min Read

नई दिल्ली: पॉप्युलर ऑनलाइन स्मार्ट टीवी ब्रैंड वीयू ने भारतीय बाजार में 32 इंच का एक स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है।

कंपनी के इस टीवी का नाम वीयू प्री‎मियम टीवी है। टीवी की कीमत 12,999 रुपए है और इसकी सेल 1 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। टीवी की खरीद पर आपको 10 फीसदी का डिस्काउंट भी मिल सकता है, लेकिन इसके लिए आपको ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा।

टीवी में कंपनी 1366×768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 32 इंच का एचडी+ एलईडी डिस्प्ले ऑफर कर रही है।

300 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आने वाले इस टीवी में सिनेमैटिक डे और नाइट जैसे प्रीसेट मोड भी दिए गए हैं।

कंपनी का यह लेटेस्ट टीवी बेजल-लेस डिजाइन के साथ आता है। दमदार साउंड के लिए कंपनी इस टीवी में डॉल्बी-ऑडियो और डीटीएस टेक्नॉलजी के साथ 20 वॉट के स्पीकर्स ऑफर कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वीयू प्रीमियम टीवी एक जीबी रैम और 4जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। कंपनी इसमें 64-बिट क्वॉड-कोर चिपसेट ऑफर कर रही है।

यह टीवी ‎लिनूएक्स स्मार्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। टीवी में कंपनी नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, इरॉज नाउ और यूट्यूब के साथ दूसरे ओटीटी प्लैटफॉर्म्स का भी सपोर्ट दे रही है।

टीवी के साथ मिलने वाले रिमोट आईआर फीचर से लैस है और इसके ओटीटी ऐप्स को ऐक्सेस करने के लिए डेडिकेटेड बटन्स भी दिए गए हैं।

कनेक्टिविटी के लिए टीवी में आपको दो यूएसबी पोर्ट, एक एवी पोर्ट, दो एचडीएमआई स्लॉट, एक एलएएन पोर्ट, डिजिटल ऑडियो आउटपुट, एक हेडफोन जैक और एक ऑप्टिकल ऑडियो आउटपुट मिलेगा।

इसके अलावा वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए टीवी में वाई-फाई भी दिया गया है।

Share This Article