नई दिल्ली: विश्व की सबसे छोटी महिला एलीफ कोकामन का निधन हो गया है। वह 33 साल की थी।
उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। एलीफ का निधन निमोनिया के कारण हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनकी तबीयत मंगलवार को अचानक बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।
एलीफ कोकामन के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। अस्पताल में भर्ती होने के बाद एलीफ की हालत बिगड़ती गई, जिसकी वजह से गुरुवार को उनका निधन हो गया।
एलीफ को कामन की लंबाई 72.6 सेंटीमीटर यानी 2.5 फुट थी। जब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज हुआ था तो एलीफ ने कहा था कि हमेशा से उम्मीद थी कि मुझे एक-न-एक दिन ये दुनिया जरूर पहचानेगी।
बचपन में मुझे मेरी लंबाई की वजह से स्कूली बच्चे चिढ़ाते थे, जिससे मुझे एक अलग से पहचान मिली। मुझे अब मेरी लंबाई पर काफी गर्व है।