xiaomi 12 series को किया चीन में लॉन्च

Central Desk
3 Min Read

नई दिल्ली: शाओमी कंपनी ने पिछले महीने शाओमी 12 सीरीज को चीन में लॉन्च किया था। इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन्स शाओमी 12 और शाओमी 12 प्रो भी लांच किए गए हैं।

ये वो शाओमी डिवाइस हैं जो नए लॉन्च किए गए फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट के साथ आता है।

बता दें कि लॉन्च के समय, कंपनी ने स्मार्टफोन की वैश्विक उपलब्धता के बारे में किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी थी।

लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि इन डिवाइसेज को जल्द ही इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा।

एक रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी 12 का ग्लोबल वर्जन गीकबेंच पर शाओमी 2201123जी के तौर पर लिस्ट किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर जो मॉडल देखा गया है वो स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 एसओसी पर काम करता है। इसमें 8जीबी रैम दी जाएगी। साथ ही यह एंड्राएड 12 पर काम करता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी12 ने सिंगल-कोर टेस्ट में 711 और मल्टी-कोर टेस्ट में 2834 स्कोर किया।

लिस्टिंग से संकेत मिला है कि स्मार्टफोन के वैश्विक लॉन्च कब तक होगी यह तो नहीं पता है लेकिन यह जरूर अफवाह आ रही है कि यह डिवाइस रेडमी नोट 11 सीरीज के बाद लॉन्च की जाएगी।

शाओमी 12 स्मार्टफोन में 6.28 इंच का ओलेड डिस्प्ले दिया गया होगा जो 2400गुना1080 रिज़ॉल्यूशन के साथ आएगा।

साथ ही इसमें 120 एचझेड रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। इसका डिस्प्ले 1100 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

इसमें प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है। यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर पर काम करेगा।

यह एलपीडीडीआर 5 रैम दी गई होगी। साथ ही यूएफएस 3.1 इंटरनल स्टोरेज भी दी गई होगी।

साथ ही दूसरा 13 एमपी का अल्ट्रा-वाइड लेंस और तीसरा 5एमपी का मैक्रो लेंस होगा। यह सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32एमपी का फ्रंट कैमरा सेंसर के साथ आता है।

यह स्मार्टफोन ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ आता है और यह एनएफसी से भी लैस है।

इसमें हारमन कारडोन के डुअल स्पीकर्स भी दिए गए हैं। शाओमी 12 में पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप होगा जिसमें 50एमपी का प्राइमरी लेंस होगा जो ओआईएस (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) को सपोर्ट करेगा।

Share This Article