नई दिल्ली: जापानी कंपनी Yamaha ने स्कूटर यामाहा EMF लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर एक हाइब्रिड कनेक्टेड स्कूटर है जिसे कंपनी ने फिलहाल अभी सिर्फ इंडोनेशिया में लॉन्च किया है।
यह स्कूटर रेट्रो स्टाइलिंग के साथ कई धांसू फीचर्स से लैस है। स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और एलइडी हेडलाट्स भी मिलती है।
इस स्कूटर को हाइब्रिड पावरट्रेन से पावर मिलती है जो 8.3एचपी की पावर जेनेरेट करता है। इस स्कूटर में 12 इंच वील्ज के साथ सिंगल पीस सीट ऑफर की गई है।
YAMAHA EMF हायब्रिड-कनेक्टेड स्कूटर में इंडिकेटर माउंटेड फ्रंट एप्रॉन दिए गए हैं।
इसके अलावा स्कूटर में फ्लैट फुटबोर्ड, सिंगल पीस सीट के साथ पिलयन ग्रैब रेल, साइड माउंटेड एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा स्कूटर में ब्लूटूथ इनेबल्ड डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया गया है।
बात करें स्कूटर के अंडरसीट स्टोरेज की तो इसमें 17.8 लीटर अंडर सीट स्टोरेज मिलता है। साथ ही 5.1 लीटर फ्यूल टैंक भी मिलता है।
स्कूटर में 124.8सीसी इंजन दिया गया है जो 8.3एचपी मैक्सिमम पावर और 10.6 एनएम का पीक टॉर्क दिया गया है।
भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसलिए यह कन्फर्म नहीं है कि इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, लेकिन अगर भारत में यह लॉन्च होता है तो सेगमेंट में कॉम्पटिशन जरूर कड़ा होगा।