नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद गौतम गंभीर कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर स्वयं कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है।
उन्होंने कहा कि कोरोना के हल्ले लक्ष्ण के बाद जब उन्होंने जांच करायी तो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी।
इसके बाद भाजपा सांसद एवं पूर्व क्रिकेट गंभीर ने लोगों से अनुरोध किया है कि बीते कुछ दिनों में जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वे अपनी जांच करायें और खुद को सुरक्षित रखें।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल सहित भाजपा नेता मनोज तिवारी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।