BMW 6 Series Grand Turismo: जर्मन ऑटो दिग्गज BMW ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय 6 Series Grand Turismo का एक नया एडिशन लॉन्च किया है।
2023 6 सीरीज एम स्पोर्ट सिग्नेचर 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ-साथ पहले से ही बिक्री पर मौजूद अन्य वैरिएंट की तुलना में नई फीचर्स के साथ आता है।
लग्जरी सेगमेंट में यह Audi A6 (ऑडी ए6) और Mercedes Benz E Class (मर्सिडीज बेंज ई क्लास) को टक्कर देगी। तो चलिए आइए जानते है इसकी कीमत और फीचर्स….
इंजन
पावर के लिए इसमें 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन दिया है जो 258hp और 400Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
प्राइज़ और राइवल्स
6 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो के 630i M स्पोर्ट और 630d M स्पोर्ट वेरिएंट की कीमत क्रमश: 72.50 लाख से 74.50 लाख रुपये है। राइवल्स के मामले में इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास और ऑडी ए6 से है।
5 ड्राइव मोड
BMW फीचर्स के तौर पर पैडल शिफ्टर्स, क्रूज कंट्रोल और एडेप्टिव सस्पेंशन की पेशकश कर रही है। 630i M स्पोर्ट सिग्नेचर 5 ड्राइव मोड – कम्फर्ट, कम्फर्ट, स्पोर्ट, इको प्रो और एडेप्टिव के साथ आती है।
फीचर्स
कार का डिजाइन काफी हद तक अन्य एम स्पोर्ट वैरिएंट के जैसा ही है। जर्मन कार निर्माता ने अपने 12.3-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, सॉफ्ट-क्लोजिंग दरवाजे और रिमोट पार्किंग असिस्ट के लिए जेस्चर कंट्रोल जैसे नए फीचर्स दिए हैं।
रिमोट पार्किंग असिस्ट ऐसा फीचर है जिसके जरिए कोई भी चाबी फॉब दिए कंट्रोल का इस्तेमाल कर दूर बैठे हुए ही कार को पार्क कर सकता है या बाहर निकाल सकता है।
कार में पीछे के यात्रियों के लिए दो 10.2 इंच की इंटरटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, 16-स्पीकर हार्मन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम, रिवर्स कैमरा और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स भी हैं।
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिहाज से, BMW 6 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो एम स्पोर्ट सिग्नेचर में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, तीन-पॉइंट सीट बेल्ट और रन-फ्लैट टायर शामिल हैं।