26 जनवरी से लागू होगी नई शिक्षा नीति: धर्मेंद्र प्रधान

News Aroma Media
2 Min Read

डेहरी ऑन सोन: बिहार में रोहतास जिले के गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार (Gopal Narayan Singh University Jamuhar) में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के दूसरे दिन मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने कहा कि भारत विश्व मानवता का धरोहर है।

भारत जैसा प्रजातंत्र दुनिया के किसी DNA में नहीं है। मैकाले ने हमारी आस्था पर चोट लगाने का काम किया। 26 जनवरी 2023 वसंत पंचमी के दिन नई शिक्षा नीति (Education Policy) के तहत बच्चों को सही इतिहास पढ़ाया जाएगा।

26 जनवरी से लागू होगी नई शिक्षा नीति: धर्मेंद्र प्रधान - New education policy will be implemented from January 26: Dharmendra Pradhan

प्रधान ने कहा…

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) इतिहास को सुधारने का मौका देती है। केवल जोरावर सिंह, फतेह सिंह भारतीय नायक नहीं हो सकते है।

भारत के हर जिले में उदाहरण और नायक हैं।विविधता का मतलब हमारा भाव एक है।राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भाषा को प्रमुखता दी गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जब तक मातृभाषा को प्रमुखता नहीं दी जाएगी तब तक बच्चों को सही तरीके से शिक्षा नहीं दी जा सकती। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भारत संबंधित अध्ययन को बढ़ावा देने का काम किया है।

प्रधान ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार सभी भाषा राष्ट्रीय भाषा  है।नई पीढ़ी को जोड़ने के लिए टेक्नोलॉजी (Technology) का प्रयोग करने की जरूरत है।

26 जनवरी से लागू होगी नई शिक्षा नीति: धर्मेंद्र प्रधान - New education policy will be implemented from January 26: Dharmendra Pradhan

कई ने रखी अपनी बात

विश्व के 140 देशों को हमने करुणा का संदेश दिया है। डेढ़ सौ टीवी चैनल (150 TV channels) स्कूल के लिए समर्पित किए जा रहे हैं। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया।

कहा कि अब प्रतिरोध का जमाना चला गया । 500 करोड़ वैश्विक नागरिकों का केंद्र बिंदु भारत है। 7000 वर्ष पूर्व मूर्ति बनने का प्रमाण इसी इलाके में मिला है।इतिहास भविष्य को बताता है।

26 जनवरी से लागू होगी नई शिक्षा नीति: धर्मेंद्र प्रधान - New education policy will be implemented from January 26: Dharmendra Pradhan

मौके पर University के कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। इसके पूर्व अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के बालमुकुंद पांडेय, हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के कुलपति प्रोफेसर सत्यप्रकाश बंसल समेत ने कई ने अपनी बात रखी।

Share This Article